पुलिस लाइन में बोरवेल में गिरने से महिला सिपाही की छह वर्षीय बेटी की मौत
बरेली (उत्तर प्रदेश)। बरेली पुलिस लाइन में रविवार की शाम बोरवेल में गिरने से महिला सिपाही की छह वर्षीया बेटी की उसके जन्मदिन के एक दिन पहले मौत हो गई। सोमवार को बच्ची का जन्मदिन है। पुलिस अधीक्षक (नगर) रविंद्र कुमार ने बताया, ‘‘महिला सिपाही अर्चना की छह वर्षीया बेटी मंजरी अपनी मां का खाना लेने गई थी। अर्चना जब अपने सरकारी आवास पर आई तो बेटी वहां ना को पाकर तलाश शुरू की। इसी दौरान एक व्यक्ति को बोरवेल के पास बच्ची की चप्पल मिली और तलाश करने पर बोरवेल से उसका शव मिला।'' कुमार ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।
अनुमान है कि पहली कक्षा में पढ़ने वाली मंजरी खेलते-खेलते घर के पास ही 15 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस कर्मियों ने बोरवेल के लिए जिम्मेदार लोगों पर लापरवाही का आरोप लगाया। पड़ोसियों ने बताया कि मंजरी का सोमवार को जन्मदिन था जिसके चलते जन्मदिन मनाने को रिश्तेदारों को बुलाया गया था मगर उससे पहले ही मंजरी की मौत से घर में कोहराम मच गया। महिला सिपाही बच्ची का शव लेकर अपनी ससुराल बुलंदशहर को रवाना हो गई। बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।









.jpg)
Leave A Comment