मांडविया गुजरात में पांच मई से होने वाले तीन दिवसीय स्वास्थ्य सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे
नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया गुजरात के केवडिया में पांच से सात मई तक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण केंद्रीय परिषद के 14वें सम्मेलन -स्वास्थ्य चिंतन शिविर-की अध्यक्षता करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य मेडिकल एवं जन स्वास्थ्य क्षेत्रों से जुड़ी नीतियों और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा बेहतर अमल के लिए तौर तरीकों की सिफारिश करना है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण केंद्रीय परिषद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की शीर्ष सलाहकार इकाई है। सम्मेलन में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, नीति आयोग, उद्योग मंचों, स्टार्टअप, शिक्षा क्षेत्र आदि के प्रख्यात वक्ताओं और विशेषज्ञों के साथ परिचर्चा होगी, साथ ही हितधारकों के साथ संवाद सत्र भी होंगे।

.jpg)







.jpg)
Leave A Comment