ट्राला की टक्कर के बाद पुल से टकराई कार : हादसे में मां-बेटे की मौत
करनाल। करनाल में नेशनल हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत हो गई। मरने वाले मां और बेटा हैं। परिवार के 7 सदस्य खाटू श्याम मंदिर पानीपत से अंबाला जा रहे थे। इस बीच नीलोखेड़ी के पास ट्राला ने पीछे से कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार पुल से जा टकराई। इलाज के दौरान संदीप व उसकी मां पुष्पा देवी की मौत हो गई। 5 घायलों का शहर के अलग-अलग प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। बुटाना थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार को टक्कर मारने वाले ट्राला के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस ने बताया कि गांव कमालपुर निवासी बलराम ने बताया कि उसकी माता मामो देवी, उसके मामा वेद प्रकाश के पास अम्बाला गई हुई थी। मामा वेदप्रकाश मामी पुष्पा देवी, संदीप, संदीप की पत्नी रजनी और 2 वर्षीय यश व 3 महीने के लक्ष्य के साथ अपनी कार में सवार होकर सुबह 7 बजे खाटू श्याम मंदिर चुलमना पानीपत में शनिवार को माथा टेकने गए थे। जह बाबा के दर्शन करके वापस जा रहे थे।उसके पास संदीप का फोन आया कि नीलोखेडी आ जा और नीलोखेडी से बुआ को ले जाना।
बलराम ने कहा कि मैं तरावड़ी गउशाला के पास इनसे मिला। संदीप ने पीछे आने का इशारा किया। वो अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कार के पीछे-पीछे चल दिया। जब नीलोखेडी काली माता मंदिर के नजदीक समय 1 बजे दिन पहुंचे तो एक ट्राला का चालक अपने ट्राला को बड़ी स्पीड से चलाता हुआ आया। उसको क्रॉस करके आगे चल रही उसके मामा की कार में साइड मार दी। जो साइड लगते ही कार का बैंलेस खराब हो गया और पुल से जा टकराई।









.jpg)
Leave A Comment