मानसून के 24 घंटे में ओडिशा में प्रवेश की संभावना: आईएमडी
भुवनेश्वर। दक्षिण पश्चिम मानसून के अगले 24 घंटों के भीतर ओडिशा में दस्तक देने की संभावना है। आईएमडी के मौसम विभाग के भुवनेश्वर केंद्र ने बुधवार को बताया कि मलकानगिरी जिले के चित्रकोंडा और ओडिशा के दक्षिणी हिस्सों में कुछ अन्य स्थानों पर मानसून-पूर्व बारिश शुरू हो चुकी है। मौसम कार्यालय के क्षेत्रीय केंद्र ने कहा, ‘‘झारसुगुडा, सुंदरगढ़, देवगढ़, क्योंझर, संबलपुर, मयूरभंज, अंगुल, ढेंकनाल, बौध, कंधमाल, रायगड़ा, गजपति, गंजम, मलकानगिरी, कोरापुट और नबरंगपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर बिजली चमकने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि गजपति के अलावा ओडिशा के आंतरिक जिलों में विभिन्न स्थानों पर और गंजम एवं कुछ अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।









.jpg)
Leave A Comment