एक से अरेंज दूसरे से लव मैरिज...! अब तीसरे पति के साथ भागी महिला...! दोनों पतियों ने दर्ज कराई एफआईआर
नागपुर। नागपुर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी है। एक महिला ने पहले परिवार के कहने पर अरेंज मैरिज की, फिर अपनी मर्जी से दूसरे शख्स से लव मैरिज की और अब वह तीसरे शख्स के साथ रह रही है।
महिला भरोसा सेल की सीनियर इंस्पेक्टर सीमा सुर्वे ने बताया कि मामला तब सुर्खियों में आया जब महिला के दोनों पति अपनी पत्नी और तीसरे इंसान के खिलाफ पुलिस के पास कार्रवाई की मांग लेकर पहुंचे। महिला ने धोखाधड़ी करके 5 साल में तीन शादियां की हैं, इसलिए पुलिस अब महिला पर कार्रवाई की बात कह रही है।
नागपुर पुलिस की महिला भरोसा सेल की सीनियर इंस्पेक्टर सीमा सुर्वे ने बताया कि दो दिन पहले दो लोग शिकायत लेकर उनके पास आए थे। नागपुर के वाठोडा में रहने वाला 25 साल का एक युवक मिस्त्री का काम करता है। कुछ साल पहले वहीं एक युवती अपनी बहन के साथ यहां आई और युवक से उसकी शादी हो गई। युवक और युवती का एक बेटा भी है।
महिला भरोसा सेल की सीनियर इंस्पेक्टर सीमा सुर्वे ने बताया कि औरंगाबाद के रहने वाले 25 साल के दूसरे युवक का मिस कॉल युवती के मोबाइल पर आया और दोनों के बीच बातें होने लगीं। बातचीत बढ़ते हुए प्रेम तक पहुंची और कुछ महीने बाद युवती ने अपने पहले पति को छोड़कर दूसरे युवक से लव मैरिज कर ली। युवती ने दूसरे युवक से शादी करने से पहले खुद को अनमैरिड बताया था। युवती ने दूसरे युवक को नागपुर बुलाया और मंदिर में शादी की। इसके बाद दूसरे युवक ने नागपुर में ही काम शुरू कर दिया। युवती ने पहले पति से कह दिया कि वह गांव जा रही है, यह कहकर वह दूसरे युवक के साथ चली गई।
कुछ दिन बाद युवती की इंस्टाग्राम पर तीसरे युवक से पहचान हो गई। जब उसका दूसरा पति घर पर नहीं होता था तो तीसरा युवक उसके घर आने-जाने लगा। महिला का तीसरे युवक के प्रति प्रेम बढ़ा और वह उसके साथ शादी के लिए तैयार हो गई। पुलिस ने बताया कि अब दोनों ने भाग कर शादी कर ली है।
इसके बाद युवती के पहले और दूसरे पति ने उसकी खोजबीन शुरू की तो उन्हें पता चला कि युवती ने तीसरे युवक से तीसरी शादी की है। इसके बाद दोनों युवक पत्नी को पाने के लिए पुलिस थाने पहुंचे और नागपुर पुलिस के भरोसा सेल से गुहार लगाई।
युवती के पहले पति का कहना है कि उसका और युवती का एक बेटा है। वहीं दूसरे पति ने शादी की तस्वीरें और दस्तावेज दिखाकर उसे अपनी पत्नी बताया है। पुलिस ने जब महिला को फोन किया तो उसने कहा कि मेरे तीसरे पति के साथ मेरा जीवन अच्छा चल रहा है। अब पुलिस असमंजस में है कि करे तो क्या करे? पुलिस बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रही है।
-









.jpg)
Leave A Comment