चुनाव ड्यूटी में जा रही महिला एएसआई की सड़क हादसे में मौत
अंबाला। हरियाणा में अंबाला की नारायणगढ़ नगर पालिका में इलेक्शन ड्यूटी पर जाते समय एक महिला एएसआई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एएसआई सुमन (38) नारायणगढ़ महिला पुलिस थाने में तैनात थी और कैथल में रहती थीं। रविवार सुबह वह कैथल स्थित घर से नारायणगढ़ के लिए निकलीं। हादसा सुबह 6 बजे हुआ। किसी राहगीर ने डायल 112 पर कॉल करके सड़क दुर्घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुमन का शव कब्जे में ले लिया और एएसआई के परिवार को सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक हादसा अंबाला-नारायणगढ़ मार्ग पर गांव गरनाला के निकट हुआ। हादसे का कारण अभी पता नहीं चला है। रविवार सुबह एएसआई सुमन अपनी गाड़ी से नारायणगढ़ चुनाव में ड्यूटी पर जा रही थी। उनकी गाड़ी पेड़ से टकराई हुई मिली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया।
पंजोखरा थाना प्रभारी अनंत राम ने बताया कि अभी यह नहीं पता चला है कि एएसआई सुमन की गाड़ी की किसी वाहन से टक्कर हुई है या अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, सूचना मिलने के बाद एएसआई के परिजन पुलिस थाना पहुंच गए हैं। कागजी कार्रवाई के बाद मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।









.jpg)
Leave A Comment