सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत, 44 घायल
काहिरा। मिस्र के दक्षिणी अश्वन प्रांत के समीप बृहस्पतिवार को एक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि 44 अन्य घायल हो गये। सरकारी समाचार एजेंसी ने यह खबर दी। सरकारी समाचार एजेंसी एमईएनए ने बताया कि अश्वन को अबू सिम्बेल से जोड़ने वाले राजमार्ग पर तड़के एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हुई।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment