विद्यालय भवन के एक कमरे में बंद करीब 50 मवेशियों की दम घुटने से मौत
पाकुड़। झारखंड के पाकुड़ जिले में अमड़ापाड़ा प्रखंड के आलूबेड़ा पंचायत के चिलगो गांव में पुराने विद्यालय भवन के एक कमरे में एक साथ बंद करीब 50 मवेशियों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अमड़ापाड़ा ब्लाक के प्रखंड विकास अधिकारी देवेश कुमार द्विवेदी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, ‘‘ग्रामीण स्कूल की परित्यक्त प्राथमिक स्कूल की इमारत के एक कमरे में मवेशियों को रखते थे। रात को करीब 50 मवेशी 150 वर्ग फीट के कमरे में रखे गए थे। सुबह इनमें से 48 मवेशी मृत मिले जबकि बछड़े जिंदा थे। '' ब्लॉक पशुपालन अधिकारी फरहात जब्बार ने बताया संभवतः एक ही कमरे में मवेशियों की संख्या ज्यादा होने के कारण उन्हें सांस लेने में कठिनाई हुई जिसके चलते उनकी मौत हो गयी।

.jpg)
.jpg)






.jpg)
Leave A Comment