दो लड़कियों की कुएं में डूबने से मौत
झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के एक गांव में दो नाबालिग बहनों की कथित तौर पर कुंए में गिरकर डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार को काकनवानी थाना क्षेत्र के परवलिया गांव में हुई। परवरिया पुलिस चौकी के प्रभारी सपना रावत ने बताया कि तीन और पांच साल की दो बहनें दोपहर में घर से बाहर खेलने के लिए निकली थीं। जब वे घर वापस नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने उनकी तलाश की। बाद में शाम को कुछ ग्रामीणों ने कुएं में तैरते शवों के बारे में परिवार को सूचित किया। उन्होंने कहा कि शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिवार को सौंप दिया गया। मामले में जांच जारी है।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment