राजस्व अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार!!
ठाणे। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में नवी मुंबई के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजस्व विभाग के एक अधिकारी को कथित रूप से रिश्वत मांगने एवं पैसा लेते हुए गिरफ्तार किया है। नवी मुंबई के पुलिस उपाधीक्षक (एसीबी) ज्योति देशमुख ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि खारघर में सोमवार को ब्यूरो की एक टीम ने राजस्व विभाग के क्षेत्राधिकारी आरोपी संदीप रोडे (57) को 20000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। देशमुख ने बताया कि राजस्व विभाग के क्षेत्राधिकारी आरोपी रोडे ने उरान में अवैध रूप से कंटेनर यार्ड चला रहे एक व्यक्ति से कथित रूप से 25,000 रूपये मांगे थे। उपाधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। file photo


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment