राज्य सुनिश्चित करें कि स्पुतनिक वी टीका लगवाने वाले दूसरी और एहतियाती खुराक लें: केंद्र
नयी दिल्ली. केंद्र सरकार ने राज्यों को यह सुनिश्चित करने का सुझाव दिया है कि स्पुतनिक वी टीका उपलब्ध करा रहे निजी टीकाकरण केंद्र टीके की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ लाभार्थियों तक इसकी दूसरी और एहतियाती खुराक के लिए पहुंच बनाएं। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बृहस्पतिवार को कहा कि देखने में आया है कि जिन लोगों को स्पुतनिक वी टीके की एहतियाती खुराक लेनी है, उनकी संख्या की केवल 0.5 प्रतिशत की प्राप्ति की गयी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय को इस रूसी टीके की एहतियाती खुराक के बारे में प्रश्न प्राप्त हुए हैं। भूषण ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पांच मई को भेजे एक ईमेल का जिक्र किया जिसमें उल्लेख है कि टीके की दो खुराक लगवाने वालों को स्पुतनिक वी के कंपोनेंट 1 का इस्तेमाल करते हुए निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों में एहतियाती खुराक दी जा सकती है। भूषण ने छह जुलाई के एक आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि दूसरी और तीसरी खुराकों के बीच अंतराल को अब सभी टीकों के लिए घटाकर छह महीने या 26 सप्ताह कर दिया गया है। इस टीके के लाभार्थी बूस्टर खुराक लें, इसके लिए इसकी प्राप्ति को बढ़ाने के लिहाज से स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों से स्पुतनिक वी टीके (कंपोनेंट 1) की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों की सक्रियता सुनिश्चित करने को कहा है।










Leave A Comment