चाय पी रहे कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
जगद्दल . पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात लोगों ने स्थानीय जूट मिल के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक घटना के समय जूट मिल का कर्मचारी सड़क किनारे एक दुकान पर चाय पी रहा था।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक जगद्दल के व्यस्त सर्कस मैदान इलाके में शुक्रवार को 24 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार जूट मिल के कर्मचारी की हत्या से इलाके में तनाव पैदा हो गया है क्योंकि इलाके के कुछ घरों में तोड़फोड़ की गई और अज्ञात लोगों द्वारा बम भी फेंके गए। शुक्रवार रात से ही इलाके में पुलिस की टीम तैनात कर दी गई है। बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के अधिकारी ने बताया कि शनिवार की सुबह भी कुछ हिंसक घटनाएं हुईं। अज्ञात व्यक्तियों के एक समूह ने कुछ वाहनों और घरों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। इलाके में तनाव पैदा होने के कारण स्थानीय दुकानें और बाजार बंद कर दिए गए। पुलिस आयुक्त अजय ठाकुर और अन्य अधिकारियों ने शनिवार सुबह स्थिति का जायजा लिया। मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक हत्या की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।










Leave A Comment