आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत 10 जुलाई तक एक लाख 50 हजार केन्द्रों के माध्यम से लगभग 60 लाख लोगों को रोजगार मिला
नई दिल्ली। आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के अन्तर्गत दस जुलाई तक एक लाख पचास हजार केन्द्रों पर लगभग साठ लाख लाभार्थियों को रोजगार मिला। श्रम और रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने लोकसभा में लिखित उत्तर में बताया कि कोविड के दौरान रोजगार सृजन और बहाली के लिए नियोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के वास्ते 1 अक्टूबर 2020 को आत्मानिर्भर भारत योजना शुरू की गई। इस साल 31 मार्च तक पंजीकरण करने की अंतिम तिथि थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने 27 लाख करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्रोत्साहन दिया है।










Leave A Comment