एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने अपना नामांकन दाखिल किया
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी और एनडीए नेताओं की उपस्थिति में नामांकन पत्र भरा। संसद के बाहर श्री धनखड़ ने कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनके जैसे साधारण पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को यह अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह हमेशा देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ाने का प्रयास करेंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव के नामांकन की कल अंतिम तिथि है। नामांकन पत्रों की जांच 20 जुलाई को होगी और नाम वापस लेने की तारीख 22 जुलाई है। विपक्ष ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मार्गरेट अल्वा को मैदान में उतारा है। मतदान अगले महीने की 6 तारीख को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी।










Leave A Comment