सरकार ने कहा- वायरस से बचाव में कमी को देखते हुए कोविड की एहतियाती खुराक की जरूरत
नई दिल्ली। राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह के कोविड कार्य बल के अध्यक्ष डॉ एन. के. अरोड़ा ने कहा है कि लोगों को एहतियाती खुराक की जरूरत है क्योंकि कोरोना वायरस के प्रति सुरक्षा में कमी आ रही है। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में उन्होंने कहा कि एहतियाती खुराक को मिशन मोड में आगे बढ़ाया जाना चाहिए क्योंकि कई देशों में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। डॉ अरोड़ा ने कहा कि अभी महामारी का प्रभाव कम है और लोगों के मन में इसके प्रति ढिलाई भी है, लेकिन हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि हमें दूसरी खुराक के छह महीने के बाद अधिकतम सुरक्षा की आवश्यकता होती है।
पिछले वर्ष जनवरी में कोविडरोधी टीकाकरण शुरू होने के 18 महीने के अंदर भारत ने रिकॉर्ड दो सौ करोड़ कोविड डोज देने की उपलब्धि हासिल कर ली है। भारत ने न सिर्फ अपने नागरिकों को दो सौ करोड़ टीकों की डोज दी बल्कि 50 से अधिक देशों को 23 करोड़ से अधिक डोज का निर्यात भी किया। सरकार ने कहा है कि सक्रिय रणनीति तथा नीतिगत स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मेक-इन-इंडिया और मेक फॉर वर्ल्ड जैसे कार्यक्रमों की मदद से देश ने यह लक्ष्य हासिल किया है।










Leave A Comment