दो लड़कों की तालाब में डूबने से मौत
टीकमगढ़. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के एक गांव में दो लड़के तालाब में नहाते हुए डूब गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। मोहनगढ़ थाने के प्रभारी नासिर फारुकी ने बताया कि घटना रविवार शाम को जिला मुख्यालय से करीब 48 किलोमीटर दूर अचर्रा गांव में घटी। उन्होंने कहा कि लड़कों का एक समूह तालाब में नहाने गया था। फारुकी के अनुसार जब राजकुमार प्रजापति (15) नहाते हुए डूबने लगा तो उसके दोस्त मानवेंद्र (16) ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन दोनों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि अन्य लड़कों ने शोर मचाया लेकिन जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक दोनों डूब चुके थे। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना देने के बाद शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।










Leave A Comment