घर में पलंग के भीतर मिला शव....!
मुंबई. मुंबई के साकीनाका इलाके में सोमवार को 23 वर्षीय एक दर्जी का क्षत-विक्षत शव उसके किराए के घर में पलंग के भीतर से बरामद किया गया.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक नसीम खान नामक दर्जी का शव खैरानी रोड इलाके में उसके घर में मिला था, जबकि उसकी पत्नी रुबीना का पिछले दो दिनों से कोई पता नहीं चल रहा है। पुलिस अधिकारी ने कहा, 14 जुलाई को जब नसीम के पिता ने उसे फोन किया, तो रुबीना ने कॉल का जवाब दिया और कहा कि नसीम की तबीयत ठीक नहीं है। नसीम के पिता बाद में घर पहुंचे और उन्होंने घर को बंद पाया। बाद में, पुलिस की मदद से दरवाजा तोड़ा गया और नसीम का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया।'' पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।










Leave A Comment