जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-44 तेज बारिश के कारण वाहनों के आवागमन के लिए बंद
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में, 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग -एनएच-44 तेज बारिश के कारण वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। यह कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र संपर्क मार्ग है। रामबन सेक्टर में रात भर हुई तेज बारिश के बाद भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोका गया है। जम्मू के भगवती नगर यात्री भवन से आज तड़के शुरू हुई अमरनाथ यात्रा भूस्खलन के कारण जगह-जगह रोकी गयी है। राष्ट्रीय राजमार्ग को साफ करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। इस बीच जम्मू के राजौरी तथा पुंछ के सीमावर्ती जिलों को कश्मीर घाटी के शोपियां जिले से जोड़ने वाला वैकल्पिक राष्ट्रीय राजमार्ग- ऐतिहासिक मुगल रोड, यात्रा के लिए उपलब्ध है।










Leave A Comment