एंबुलेंस सड़क पर फिसली, टोल प्लाज़ा से टकराई, चार की मौत
उडुपी (कर्नाटक) . कर्नाटक में उडुपी के बिंदूर में तेज़ रफ्तार से चलाई जा रही एक एंबुलेंस बुधवार को फिसल गई और टोल प्लाज़ा से टकरा गई। दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पास खड़े चार लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस में सवार चालक समेत चार लोगों की शिरूर टोल प्लाज़ा पर हुई दुर्घटना में मौत हो गई। एंबुलेंस एक मरीज को होन्नावार से कुंदापुरा ले जा रही थी। एंबुलेंस का चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और वाहन टोल द्वार पर एक खंभे से टकरा गई। यह हादसा टोल द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और इसकी वीडियो सोशल मीडिया सामने आई है।










Leave A Comment