तिरंगा अभियान: भाजपा ने सदस्यों से कहा सुबह जुलूस के दौरान गाएं रघुपति राघव, वंदे मातरम
नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अपने 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत सुबह के जुलूस के दौरान अपने सदस्यों से भक्ति गीत 'रघुपति राघव राजा राम' और राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' गाने के लिए कहा है। पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने सभी राज्य इकाइयों को जारी एक आदेश में कहा कि भाजपा ने देशभर में अपनी सभी राज्य इकाइयों, सांसदों और विधायकों को नौ अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह भर चलने वाले 'हर घर तिरंगा' अभियान में भाग लेने का निर्देश दिया है। इस सप्ताह की शुरुआत में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, और वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी के पदाधिकारियों, राज्य इकाई के अध्यक्षों और संगठनात्मक महासचिवों के साथ एक ऑनलाइनल बैठक की और उन्हें अभियान में भाग लेने का निर्देश दिया। आदेश के अनुसार, अभियान के अंतिम दो दिनों में पार्टी कार्यकर्ताओं को देश के 20 करोड़ घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।










Leave A Comment