चलती कार के ऊपर गिरा पेड़, बच्चे समेत तीन लोग घायल
आगरा . आगरा-जयपुर राजमार्ग पर बुधवार शाम को चलती कार के ऊपर एक पेड़ गिर गया, जिससे कार सवार दंपती और उनका बच्चा घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, पेड़ गिरने के बाद राजमार्ग पर यातायात जाम लग गया।
जानकारी के मुताबिक, आगरा-जयपुर राजमार्ग पर फतेहपुर सीकरी की ओर से एक ब्रीजा विटारा कार आ रही थी। थाना मलपुरा क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ होटल के पास बुधवार शाम करीब चार बजे अचानक कार के ऊपर एक पेड़ गिर गया। पुलिस के मुताबिक, हादसे में कार सवार दंपती और बच्चा घायल हो गए। कार सवार पुरुष को गंभीर चोटें आईं हैं। तीनों घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे के बाद राजमार्ग पर यातायात जाम लग गया। पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया।
थाना मलपुरा निरीक्षक तेजवीर सिंह ने बताया कि हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हुए, जिनका उपचार जारी है।










Leave A Comment