संसदीय और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने का प्रस्ताव विधि आयोग को भेजा गया है- किरेन रिजिजू
नई दिल्ली। कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि संसदीय और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने का प्रस्ताव विधि आयोग को भेजा गया है ताकि इसकी व्यावहारिकता की जांच की जा सके और इस बारे में रूपरेखा तैयार की जा सके। लोकसभा में श्री रिजिजू ने एक लिखित उत्तर में संसदीय समिति की रिपोर्ट का हवाला दिया। इसमें कहा गया है कि बार-बार चुनाव सार्वजनिक जीवन में बाधा डालता है और आवश्यक सेवाओं के कामकाज को प्रभावित करता है। एक साथ चुनाव हर साल होने वाले बड़े चुनाव खर्च को भी कम करेंगे। उन्होंने बताया कि विभाग से संबंधित कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय संबंधी संसद की स्थायी समिति ने चुनाव आयोग सहित विभिन्न हितधारकों के परामर्श से लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव एक साथ करने के मुद्दे की जांच की थी। उन्होंने कहा है कि समिति ने अपनी 79वीं रिपोर्ट में इस संबंध में कुछ सिफारिशें की हैं। श्री रिजिजू ने कहा है कि मामले को आगे की जांच के लिए विधि आयोग के पास भेज दिया गया है।








.jpg)

Leave A Comment