सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत अब तक एक करोड़ 22 लाख से अधिक मकानों की मंजूरी दी
नई दिल्ली। सरकार ने प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत अब तक एक करोड़ 22 लाख से अधिक मकानों के निर्माण की मंजूरी दी है। यह योजना 2015 में शुरू की गई थी और इसका उद्देश्य सभी के लिए मकान की परिकल्पना के साथ शहरी लाभार्थियों को सभी मौसम के अनुकूल पक्का मकान उपलब्ध कराना है। आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कल राज्यसभा में लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वीकृत मकानों में से करीब एक करोड़ दो लाख मकान निर्माणाधीन हैं। उन्होंने बताया कि 61 लाख से अधिक मकान बन चुके हैं और लाभार्थियों को दिए जा चुके हैं।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment