बीजापुर नाले में बहा बेटा बचा, पिता की मौत, इधर नाले में डूबी गई बच्ची
बीजापुर। बीजापुर जिले के कुटरू में बहने वाले गन्नम नाले को पार करने के दौरान पिता-पुत्र बह गए। बीजापुर जिले के कुटरू क्षेत्र में शनिवार की शाम करीब 4 बजे ग्रामीण हुंगाराम कोपा 45 साल अपने 7 साल के बेटे विशाल को पेट में बांधकर उफनते हुए गन्नम नाले को पार करने की कोशिश करने लगा। हालांकि हुंगाराम की पत्नी ने उसे नाला पार करने से रोका, लेकिन वह नहीं माना और तेज बहाव में दोनों बहने लगे।
तहसीलदार डीके ध्रुव ने बताया कि विशाल ने करीब आधा किमी दूर झाडिय़ों को पकड़कर खुद को बाहर निकाला, लेकिन पिता हुंगाराम बह गया। 15 घंटे बाद करीब 4 किमी दूर हुंगाराम का शव सोमनपल्ली व रानीबोदली के बीच मिला। कुटरू तहसीलदार फनेश्वर सोम ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर, बीजापुर से 25 किलोमीटर तोयनार के तेलमपारा नाले में डूबने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। तहसीलदार डीके ध्रुव ने बताया कि सुबह 8 बजे 6 साल की कवेली तेलम निवासी तेलमपारा तोयनार अपनी सहेली के साथ नाले के पास खेल रही थी। तभी उसका पैर फिसल गया और वह नाले में गिर पड़ी। इसकी खबर उसके पिता राजेन्द्र तेलम को दी गई। इसके बाद बच्ची को ढूंढने काफी मशक्कत के बाद बच्ची नाले में पड़ी मिली। जिसकी मौत हो गई थी।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment