राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार का नामांकन 10 अक्टूबर तक आवेदन मांगे गए
सुकमा। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा वर्ष 2021 के तहत राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए 10 अक्टूबर तक नामांकन सम्बन्धित आवेदन पत्र बालक-बालिकाओं से महिला एवं बाल विकास विभाग सुकमा में आमंत्रित किया गया है। नामांकन तथा आवेदन पत्र के साथ संबन्धित बालक-बालिकाओं के शौर्य कार्य किये जाने संबंधी विवरण सहित अभिलेख संलग्न करना अनिवार्य है। शौर्य एवं साहस प्रदर्शन तिथि को बालक या बालिका की आयु कम से कम 6 वर्ष तथा अधिकतम 18 वर्ष होना चाहिए और शौर्य-साहस की घटना 1 जुलाई 2021 से 30 सितम्बर 2022 के मध्य घटित होना चाहिए। इसके लिए आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में अंग्रेजी में प्रतिपूरित करना होगा तथा आवेदन पत्र के साथ घटना से संबन्धित एफआईआर या पुलिस डायरी की छायाप्रति, समाचार पत्रों की कतरनें, सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित पासपोर्ट साईज के वर्तमान के दो नग रंगीन फोटोग्राफ्स व 4 अतिरिक्त फोटो, घटना का विस्तृत विवरण तथा नामांकन तीन प्रतियों में भरकर प्रस्तुत करना होगा। उक्त पुरस्कार संबंधी विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र जिले के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय तथा कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग सुकमा में जमा कर सकते हैं।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment