पूर्व मंत्री अर्धेंदु कुमार डे का निधन
गुवाहाटी । असम के पूर्व मंत्री अर्धेंदु कुमार डे का बुधवार को गुवाहाटी के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह कुछ वक्त से बीमार थे। परिवार के सूत्रों ने बताया कि 84 वर्षीय डे का कुछ समय से गौहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा था। डे कांग्रेस की सरकार में मंत्री थे। डे के पार्थिव शरीर को होजाई में स्थित उनके आवास ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।
डे 1991 में होजाई सीट से पहली बार विधानसभा के लिए चुने गए थे और 2006 तक इस सीट से विधानसभा के सदस्य रहे। वह 2011 में फिर से इस सीट से चुनाव जीते।उन्होंने तरूण गोगोई की सरकार में मृदा संरक्षण और सिंचाई समेत विभिन्न विभाग संभाले।
पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस ने टिकट देने से इनकार कर दिया जिसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भाबेश कलिता ने डे के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि उनके देहांत से राज्य ने एक अहम नेता को खो दिया है।असम प्रदेश कांग्रेस ने भी अपने पूर्व नेता के निधन पर दुख जताया है। प्रदेश कांग्रेस के कार्यवाहक प्रमख कमलाक्ष्य डे पुरकायस्थ दिवंगत नेता के आवास गए और पार्टी की ओर से उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। एआईडीयूएफ के प्रमख और लोकसभा सदस्य बदरूद्दीन अजमल ने भी डे के निधन पर शोक जताया ।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment