ट्रक की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत
बाराबंकी . बाराबंकी जिले के मसौली क्षेत्र में बिंदौरा गांव के पास शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि मसौली थाना क्षेत्र में बिंदौरा गांव के पास दो मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। उस पर सवार लोग जब तक संभल पाते तब तक एक ट्रक ने सभी को अपनी चपेट में ले लिया। कुमार ने बताया कि इस घटना में एक मोटरसाइकिल पर सवार प्रशांत दुबे और पंकज मिश्रा तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दीपक गौतम (28), अभिषेक गौतम (23) तथा शिवकरण गौतम (32) की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।
इस बीच, राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment