देश में पिछले महीने कोयले का उत्पादन 11.37 प्रतिशत बढ़कर छह करोड टन से अधिक हो गया
नई दिल्ली। देश में इस वर्ष जुलाई महीने के दौरान कुल कोयला उत्पादन 11.37 प्रतिशत बढ़कर 6 करोड टन हो गया है। जुलाई में शीर्ष 37 कोयला खानों में से 24 खानों का उत्पादन 100 प्रतिशत से अधिक था। कोयला मंत्रालय ने कहा कि अन्य सात खानों का उत्पादन 80 से 100 प्रतिशत के बीच था। कोयले की ढुलाई भी 8. 51 प्रतिशत बढ़कर 67 मिलियन टन हो गयी है। मंत्रालय का कहना है कि इस वर्ष जुलाई में कुल बिजली उत्पादन पिछले वर्ष जुलाई की तुलना में 4.29 प्रतिशत अधिक हुआ है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment