कार की टक्कर लगने से दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों की मौत
विदिशा (मप्र) । मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक तेज रफ्तार कार ने दो मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई। ग्यारसपुर पुलिस थाने के निरीक्षक पंकज गीते ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार को जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर ग्यारसपुर में हुई। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त कुछ आवारा मवेशी सड़क पर बैठे थे और संभवत: इसी से यह हादसा हुआ। गीते ने बताया कि हादसे में एक मोटरसाइकिल पर सवार ऋषिराज कुशवाहा (37), उसके पुत्र विकास (12) एवं बेटी काजल (15) तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार राजा हिरदा (35) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कुशवाहा की पत्नी कविता और हिरदा के साथ पीछे बैठी चांदनी हादसे में घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment