नए साल पर 6.5 लाख श्रद्धालु पहुंचे महाकाल के दरबार, 13 जनवरी तक नहीं मिलेगा भस्म आरती कराने का मौका
उज्जैन । नए साल पर महाकालेश्वर मंदिर में पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़ ने बाबा महाकाल के दर्शनों के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। पहले दिन ही अनुमान से ज्यादा लगभग 6.5 लाख श्रद्धालु महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे। प्रशासन को नववर्ष पर दर्शन के लिए पांच लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान था, लेकिन श्रद्धालुओं का यह आंकड़ा आज शाम को लगभग 6.5 लाख पर पहुंच गया।
नई व्यवस्था से भक्तों को 40 मिनट में दर्शन कराए जा रहे थे। श्रद्धालुओं की भीड़ अचानक बढ़ने कई बार व्यवस्थाएं बदलना पड़ीं। सुबह भस्म आरती के साथ महाकाल के दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद सामान्य दर्शनों का सिलसिला लगातार बढ़ता गया। जिस पर नियंत्रण के लिए श्रद्धालुओं की कतार भी महाकाल लोक के समीप त्रिवेणी संग्रहालय से लगाई गई। यहां से श्रद्धालु प्रवेश कर गणेश मंडपम से दर्शन करते हुए महाकाल लोक में बने निर्गम द्वार से बाहर निकाले गए। इसी तरह 250 रुपये शीघ्र दर्शन की रसीद लेने वाले श्रद्धालु महाकाल थाने के पीछे से प्रवेश कर बड़ा गणेश की गली होते हुए गेट नंबर 4 से प्रवेश दिया गया।
श्री महाकालेश्वर की ऑनलाइन भस्म आरती अनुमति 6 जनवरी तक पहले ही बुक हो चुकी है। सात से 13 जनवरी तक ऑनलाइन बुकिंग मंदिर प्रशासन ने ब्लॉक कर दी है। सात दिन कोई भी भक्त ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर सकेगा। इसके पीछे किसी बड़े आयोजन होने का हवाला दिया जा रहा है।
लाखों श्रद्धालुओं के उज्जैन आने पर व्यापारियों को बड़ा मुनाफा हुआ। आज हार-फूल प्रसादी, सौंदर्य सामग्री की दुकानें, टैटू बनाने वाले, चाय-नाश्ते की होटल वाले, माथे पर चंदन-तिलक लगाने वाले, महाकाल नाम वाले प्रिंटेड कुर्ते व अन्य सामग्री की दुकान वालों का रोजगार शानदार रहा। इसके ई-रिक्शा वाले होटलों के बाहर लग्जरी गाड़ियो का मेला भी दशार्ता है कि आज खूब ग्राहकी हुई।
पुलिस विभाग ने भी नए साल में अनुमान से ज्यादा भीड़ होने की आशंका के चलते सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां की थीं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आज त्रिवेणी संग्रहालय से लेकर महाकाल लोक और महाकाल मंदिर के चारों ओर ड्रोन से निगरानी की गई। इसके लिए 500 पुलिसकर्मियों को लगाया गया था और महाकाल मंदिर की सुरक्षा में भी 350 जवानों को तैनात किया गया था।


.jpg)



.jpg)

.jpg)

Leave A Comment