सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की नियमित सेवाएं आज से आरंभ
नई दिल्ली। सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम को जोड़ने वाली आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की नियमित सेवाएं आज से आरंभ हो रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल वर्चुअल माध्यम से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखा कर रवाना किया। पहली ट्रेन कल शाम विशाखापट्टनम पहुंची। यह ट्रेन सात सौ किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस ट्रेन में चौदह वातानुकूलित चेयरकार कोच और दो एक्जीक्यूटिव वातानुकूलित चेयरकार कोच हैं, जिनकी 128 यात्रियों की क्षमता है। ट्रेन आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम, राजमुंदरी, और विजयवाड़ा स्टेशनों पर रुकेगी जबकि तेलंगाना में इसके रुकने के स्टेशन खम्मम, वारंगल और सिकंदराबाद हैं। लोगों ने वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment