मठ-मंदिर शक्ति, भक्ति और संस्कार का केंद्र रहे हैं : चंपत राय
प्रयागराज। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने सोमवार को यहां कहा कि मठ मंदिर शक्ति, भक्ति और संस्कार का केंद्र रहे हैं तथा इन्हीं केंद्रों को पुनः स्थापित करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
माघ मेला में विश्व हिंदू परिषद के शिविर में सोमवार को अखिल भारतीय धर्माचार्य संपर्क प्रमुख की दो दिवसीय बैठक को संबोधित करते हुए राय ने कहा कि आस्था के इन्हीं केंद्रों को हिंदू समाज के एकत्रीकरण का केंद्र बनाकर समाज के समक्ष खड़ी चुनौतियों से निपटा जा सकता है।
बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय धर्माचार्य संपर्क प्रमुख जिवेशवर मिश्र ने कहा, “वैदिक सनातन जीवन मूल्यों की रक्षा, मठ मंदिरों के अधिग्रहण को रोकना, समान नागरिक संहिता एवं धर्मांतरण को रोकने के लिए संतों से संपर्क कर हम हिंदू समाज में जागरण का व्यापक अभियान चलाएंगे।” बैठक में अखिल भारतीय संत संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी और संगठन के केंद्रीय मंत्रियों समेत 100 से अधिक धर्माचार्य से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment