अंजलि वायुसेना कर पहली महिला अधिकारी बनीं
नई दिल्ली। विंग कमांडर अंजलि सिंह को रूस में भारतीय दूसावास में डिप्टी एयर अटैच के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्हें यह नियुक्ति 10 सितंबर को दे दी गई थी। विंग कमांडर अंजलि भारतीय सैन्य बलों की पहली महिला अधिकारी हैं जिन्हें विदेश में किसी भारतीय अभियान में सैन्य राजनयिक के तौर पर नियुक्त किया है।
Leave A Comment