प्रख्यात कवि माणिक का इंदौर में निधन
इंदौर। देश के प्रख्यात कवि माणिक वर्मा का मंगलवार सुबह निधन हो गया। सुबह जब परिवार के लोग उन्हें जगाने के लिए पहुंचे तब पता चला कि वे नहीं रहे। माणिक वर्मा का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा। पिछले कुछ समय से वे इंदौर में ही परिवार के साथ रह रहे थे। माणिक वर्मा जी अपने व्यंगों के जरिए हमेशा मंचों की शान रहे। कुछ समय पहले ही उन्होंने राइटर्स क्लब के मंच पर कविता पाढ़ किया था।
Leave A Comment