बारिश से बेहाल, बिहार में अलर्ट, यूपी में अब तक 44 की मौत
पटना। बिहार और उत्तरप्रदेश बारिश से बेहाल है। बिहार में भारी बारिश के बाद सड़क से लेकर घरों तक पानी भर गया है। कई जगहों पर रेल ट्रैक पर भी पानी जमा है। पटना में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों में भारी बारिश को लेकर प्रदेश के 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़े हादसों में 44 लोगों की मौत होने की खबर है। राजस्थान के 8 जिलों में शनिवार को रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के छह शहरों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के अनुसार बिहार में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए नीतीश सरकार ने पटना और भागलपुर समेत अधिकांश जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया है। पटना जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण 12 से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार छह ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जबकि पांच अन्य ट्रेनों का रास्ता बदला गया।
उत्तर प्रदेश में शनिवार को भी 10 जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लखनऊ में शुक्रवार के बाद शनिवार को भी स्कूल बंद कर दिए हैं। कानपुर में भी शुक्रवार रातभर बारिश हुई। राज्य में बारिश से जुड़े हादसों में 44 लोगों की मौत हो गई। वहीं, मौसम विभाग ने पूर्वांचल के 12 जिलों में आज भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
छत्तीसगढ़ समेत 18 राज्यों में अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, गोवा, केरल, गुजरात, उत्तराखंड, प. बंगाल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और नॉर्थ-ईस्ट में अगले 2 दिन भारी बारिश अलर्ट है। 29 सितंबर को बिहार में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
Leave A Comment