हीराकुड जलाशय में 4.21 लाख प्रवासी पक्षी पहुंचे
भुवनेश्वर. ओडिशा के संबलपुर जिले में स्थित हीराकुड जलाशय में सर्दी के इस मौसम में 4.21 लाख से अधिक पक्षी पहुंचे और यह पिछले वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है। हीराकुड वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ अंशु प्रज्ञान दास ने मंगलवार को बताया कि छत्तीसगढ़ सीमा तक फैले 5.72 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में स्थित जलाशय में की गई पक्षियों की गणना के दौरान पांच नई प्रजातियों सहित 128 प्रजातियों के कुल 4,21,763 पक्षियों की संख्या दर्ज की गयी। उन्होंने कहा कि पक्षियों की तीन सबसे अधिक संख्या वाली प्रजातियां टफ्टेड डक (71,273), लेसर व्हिसलिंग डक (60,987) और कॉमन कूट (51,665) थीं। दास ने बताया कि गणना के दौरान देखी गई पांच नई प्रजातियां रड्डी क्रेक, ग्रेटर पेंटेड-स्नाइप, पेंटेड स्टॉर्क, लिटिल गल और सैंडरलिंग थीं। हर साल कैस्पियन सागर, बैकाल झील, अरल सागर, मंगोलिया, मध्य और दक्षिणपूर्व एशिया और हिमालय से हजारों पक्षी नवंबर से मार्च तक हीराकुड जलाशय में पहुंचते हैं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले शीतकाल में जलाशय में 122 प्रजातियों के 3.77 लाख से अधिक पक्षी आए थे। इसी प्रकार 2024 में 113 प्रजातियों के 3.42 लाख से अधिक पक्षी आए।








.jpg)
Leave A Comment