मामी बनी रोड़ा तो उतार दिया मौत के घाट !
जयपुर। एक बेटी की गलती की सजा एक मां को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जयपुर जिले के शाहपुरा में जहां एक भांजे ने अपनी ममेरी बहन से इश्क के चक्कर में अपनी ही मामी की हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार घासीपुरा गांव के खेत में एक महिला का शव पड़ा मिला था, जो बुरी तरह से लहूलुहान स्थिति में था। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। जांच में महिला के गले पर किसी धारदार हथियार से वार कर हत्या करने की बात सामने आई है। मृतका की पहचान ढाणी नृसिंहवाली संजया देवी के रूप में हुई। सूचना पर एएसपी भरतलाल मीणा, डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया, दिनेश यादव मौके पर पहुंचे। हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को उठाने से रोक दिया। जब पुलिस ने उन्हें भरोसा दिलाया, कि मामले का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा, तब जाकर ग्रामीणों ने शव उठाने दिया।
पुलिस ने घटना के महज 12 घण्टों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया। गिरफ्तार आरोपी रामजीलाल मीणा शाहपुरा के कांट गांव की परसाला ढाणी का रहने वाला है। आरोपी मृतका का रिश्ते में भांजा लगता था। आरोपी ने अपनी ही मामी को सबक सिखाने के लिए गले पर चाकू से वार कर उसकी हत्या की थी।
पुलिस ने कैसे किया पूरे मामले का खुलासा
जांच के दौरान सामने आया कि घटना की रात्रि को आरोपी भांजा और मृतका के बीच फोन और सम्पर्क हुआ था। घटना के बाद आरोपी रामजीलाल मीणा घर से फरार हो गया था। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी रामजीलाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लॉकडाउन के समय अधिकतर समय वह अपने मामा के घर पर रहा था। इसी दौरान उसके ममेरी बहन से संबंध बन गए और वह समय-बेसमय उसे फोन करने लगा। युवती के समझाने के बाद भी आरोपी नहीं माना और उसने फोन करना नहीं छोड़ा। युवती ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी थी। घटना वाले दिन उसने फोन कर मृतका को सबक सिखाने की धमकी दी।
बुधवार रात को करीब 10 बजे आरोपी ने संजया देवी को बातचीत करने के लिए घर के बाहर बुलाया। महिला अपने भांजे की बातों में आकर फोन पर बात करते हुए घर से बाहर घटना स्थल पहुंची। आरोपी रामजीलाल पहले से वहां खड़ा था। इस दौरान दोनों में कहासुनी हो गई और आरोपी भांजे ने महिला का मुंह दबाकर चाकू से उसका गला रेत दिया। आरोपी ने मृतका के गले पर चाकू से दो-तीन वार किए और मौके से फरार हो गया।
आरोपी रामजीलाल मीणा राजस्थान से बाहर भागने की फिराक में था। आरोपी ने अपना फोन भी बंद कर रखा था, लेकिन उसके बाद भी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment