किराए के लिए मकान देखने के बहाने अंदर आया युवक, बुजुर्ग का गला दबा चेन और कड़ा लूटा
अम्बाला। किराए के लिए मकान देखने के बहाने अंदर आया बदमाश घर में अकेली रह रहीं 70 वर्षीय कैलाश रानी से सोने की चेन व कड़े झपट ले गया। कैलाश रानी एयरफोर्स की मेडिकल सर्विस से रिटायर्ड हैं और डिफेंस कॉॅलोनी में मकान नंबर 75-बी में रहती हैं। बदमाश ने हेलमेट पहना हुआ था।
पुलिस ने बताया कि पहले आरोपी ने किराये का घर देखने के बहाने पूरे घर में मौका देखा और कैलाश रानी को अकेला पाकर 10 मिनट में वारदात करके फरार हो गया। मामले की जानकारी कैलाश रानी ने आस-पड़ोस में दी जिसके बाद पंजोखरा थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि पीडि़त महिला कैलाश रानी सन् 2015 से एयरफोर्स से रिटायर्ड हुई थी। मकान में अकेली रहती है। 2 बेटे व पति अलग रहते हैं। रविवार रात को करीब 8 बजे मैं घर में पूजा करने के बाद चाय बनाने के लिए रसोई में जा रही थी। तभी एक युवक गेट खोलकर अंदर आ गया और बोला-आंटी जी किराए के लिए मकान लेना है। वह कुर्सी पर बैठा था लेकिन हेलमेट नहीं उतारा। बोला-लुधियाना से अम्बाला शिफ्ट हुआ है और प्राइवेट नौकरी करता है। यहां उसे घर चाहिए। मैं उसे घर दिखाने लगी। करीब 5-7 मिनट तक उसने पूरा घर देखा। फिर मुझसे पीने के लिए पानी मांगा। जैसे ही मैं मुड़ी उसने अचानक मुझे जकड़ लिया और घसीटते हुए दूसरे कमरे में ले गया। वह मेरा गला दबाने लगा और धमकाया-तुझे मार दूंगा। मैंने कहा-मुझे मारना नहीं। उसने गले से सोने की चेन और हाथों से सोने के 2 कड़े झपट लिए। ये गहने करीब सवा 3 तोले के थे। करीब सवा तोले की चेन बेटा दुबई से लाया था। घर से भागते समय युवक बाहर से कुंडी भी लगा गया। मैं पिछले दरवाजे से बाहर निकली और शोर मचाया। संघर्ष के दौरान मुझे चोटें लगी। एक दांत टूट गया व कंधे पर भी चोट लगी। छीना-झपटी के दौरान बदमाश का हेलमेट उतर गया था और उसका चेहरा अब भी मेरी निगाह में है।
पुलिस का मानना है कि बदमाश ने पहले रैकी की होगी। ऐसे घर जिनमें बुजुर्ग अकेले रहते हैं या जो घर सुनसान होते हैं, वो बदमाशों के निशाने पर रहते हैं। पिछले दिनों डिफेंस कॉलोनी में एक रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी के घर चोरी हुई थी। परिवार उपचार के लिए अस्पताल गया हुआ था।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment