कार सवार बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर लूटी कार व मोबाइल
पानीपत। मतलौडा थाना क्षेत्र की उरलाना खुर्द नहर के पास कार सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर सींक के युवक से कार और मोबाइल लूट लिया। बदमाश दोनों कार में सवार होकर सफीदों की ओर भाग निकले। पीडि़त ने राहगीर की मदद से 100 नंबर पर कॉल की। मौके पर पहुंची उरलाना कलां चौकी पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि जिले के गांव सींक निवासी प्रमिंद्र मलिक ने बताया कि वह सोमवार को अहमदपुर माजरा निवासी अपने दोस्त सरपंच अमीर मान से मिलने उनकी हैचरी पर गए थे। वह रात को अपनी कार से वापस गांव लौट रहे थे। जब वह गोहाना-सफीदों रोड पर उरलाना खुर्द नहर के पास पहुंचे तो एक स्विफ्ट डिजायर कार के चालक ने ओवरटेक करके उनकी कार रुकवा ली। कार से पिस्तौल लेकर तीन बदमाश उतरे। एक बदमाश ड्राइवर साइड और दूसरा बदमाश कंडक्टर साइड पिस्तौल लेकर खड़ा हो गया और शीशा नीचे करने को कहा। जैसे ही उन्होंने शीशा नीचे किया बदमाश ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल लगा दी। बदमाशों ने उन्हें कार से नीचे उतार लिया और तलाश ली। उनकी जेब से मोबाइल व कुछ नगदी छीन ली। विरोध करने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाश दोनों कारों में सवार होकर सफीदों की ओर भाग गए। उन्होंने एक राहगीर की मदद से 100 नंबर पर कॉल की। जिसके बाद उरलाना कलां चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश दूर निकल चुके थे।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment