13 साल की इस अनोखी बच्ची का कमाल.. आंख पर पट्टी बांध कर भी सुलझा देती है रुबिक क्यूब
-11 की उम्र में 10वीं और 12 साल में 12वीं की परीक्षा पास की
इंदौर (मप्र)। इंदौर में महज 13 साल की बच्ची ने ऐसे कारनामे कर दिए हैं, जिन्हें सुनकर हर कोई आश्चर्य कर रहा है। दरअसल, यह बच्ची आंखों पर काली पट्टी बांधकर रुबिक क्यूब को चुटकियों में सुलझा देती है। यहां तक कि वह बिना देखे कुछ भी लिख और पढ़ भी लेती है। इस बच्ची के कारनामे इतनी सुर्खियां बटोर चुके हैं कि उसका नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स के साथ-साथ इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स में भी दर्ज हो चुका है।
इस बच्ची का नाम है तनिष्का सुजीत । वह आंखों पर काली पट्टी बांधकर पढ़ और लिख भी लेती हैं। तनिष्का कहती हैं कि उन्हें अब इसकी आदत हो चुकी है। वह आंखों पर काली पट्टी बांधने के बाद कई काम बेहद आसानी से कर लेती हैं। इनमें कुछ भी लिखना और किसी भी किताब को पढऩा शामिल है। तनिष्का पढ़ाई में भी काफी तेज हैं। जब वह महज 11 साल की थीं, तब उन्होंने 10 वीं की परीक्षा पास कर ली थी। वहीं, 12 साल की उम्र में उसने 12वीं पूरी कर ली। अब तनिष्का इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से आगे की पढ़ाई कर रही हैं।
अपने नाम किए कई रिकॉड्र्स
तनिष्का अब तक कई बड़े रिकॉड्र्स अपने नाम कर चुकी हैं। तनिष्का के मुताबिक, उसका नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स में दर्ज है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment