आयकर विभाग के छापे में 200 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता लगा
नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बुधवार को कहा कि आयकर विभाग ने असम की तीन 'प्रमुख' इकाइयों के परिसरों पर छापे मारकर 200 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का पता लगाया है। ये तीनों इकाइयां निर्माण और चाय बगान के कारोबार से जुड़ी हैं। जांच और तलाशी अभियान 29 जनवरी को गुवाहाटी, तेजपुर, नलबाड़ी (असम), दिल्ली, गुरूग्राम और पचिम बंगाल में कोलकाता, सिलीगुड़ी तथा अलीपुरद्वार के 20 ठिकानों पर चलाये गये थे। सीबीडीटी प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ''इन मामलों में कुल कर चोरी 200 करोड़ रुपये की है। नौ बैंक लॉकर पाये गये हैं, उसे अभी देखना है।'' कार्रवाई के दौरान 42 लाख रुपये नकद भी बरामद किये गये। आगे की जांच के लिये इकाइयों के डिजिटल बैकअप सर्वर, कंप्यूटर और फोन लिये गये हैं। इससे वास्तविक स्थिति का पता चलेगा।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment