बहाने से खेत बुलाकर पत्नी का गला घोंट दिया!
शव छिपाने के बाद पति खुद गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचा थाने, गिरफ्तार
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में आरोपी युवक ने अपनी सुसराल पहुंचकर पत्नी का गला घोंट दिया। रविवार सुबह शव बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी पति ने शनिवार को रुपए देने के बहाने अपनी पत्नी को खेत पर बुलाया। जहां किसी बात पर विवाद होने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव फेंक कर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पड़ताल की है।
पुलिस के अनुसार सदर कोतवाली इलाके के पारा ओझी गांव निवासी श्याम सुंदर श्रीवास्तव ने अपनी बेटी कंचन (21 साल) की शादी तीन साल पहले कानपुर देहात के थाना सिकंदरा के नसीरपुर गांव निवासी आरोपी अमित से की थी। दोनों से एक साल का पुत्र भी है। श्याम सुंदर ने बताया कि बेटी को उसके ससुराल के लोग परेशान करते थे। इसलिए वह मायके में ही ज्यादा रहती थी। इस बीच आरोपी दामाद अमित बेटी से मिलने आता जाता रहता था।
शनिवार को कंचन बिना कुछ बताए घर से बाहर निकल गई। लेकिन काफी देर तक जब वापस नहीं लौटी तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की। लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस बीच आरोपी अमित ने थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई। लेकिन कंचन के पिता ने आरोपी दामाद अमित पर ही उसे गायब करने का शक जताया। पुलिस ने आरोपी अमित को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी अमित ने बताया कि उसने विवाद के बाद कंचन का उसके दुपट्टे से गला घोंटकर अरहर के खेत में शव छिपा दिया था। रविवार सुबह मृतका का शव बरामद हुआ है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment