बेटे को बचाने के लिए पत्नी ने कमरा किया था बंद, पिता ने बेटी को कुल्हाड़ी से काट डाला!
बेरी। हरियाणा के डीघल गांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। एक आरोपी पिता ने अपनी दस साल की मासूम बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। वारदात के पीछे नशे के लिए हैवान बने आरोपी पिता की कहानी है। आरोपी डीघल गांव का आनंद शराब पीने से रोकने पर अपने पूरे परिवार को खत्म करना चाहता था। सुबह 5 बजे ही आरोपी ने परिवार पर हमला किया। सबसे पहले आरोपी ने अपने 8 साल के बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला किया। लेकिन आरोपी की पत्नी की आंख खुल गई और उसने बेटे को बेड से खींच लिया।
बेटे के कुल्हाड़ी कंधे के पास लगी। इसके बाद आरोपी की पत्नी बेटे को लेकर पास के कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया। इसी बीच आरोपी ने बेड पर सो रही 10 साल की बेटी की गर्दन पर कुल्हाड़ी मार दी। मासूम की बेड पर ही मौत हो गई। शोर शराब सुन परिवार के अन्य लोग जब वहां पहुंचे आरोपी फरार हो गया। घायल बच्चे को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
पुलिस ने डीघल निवासी व आरोपी की पत्नी ललिता के बयान पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने शनिवार को मासूम बच्ची दीपिका के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं सूचना ये भी है कि आधी रात के बाद पुलिस ने आरोपी आनंद को गिरफ्तार कर लिया।
डीघल में हुई वारदात को लेकर आरोपी की पत्नी ने पुलिस को बयान दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी मासूम बेटी ने अपने पापा को रात के समय इतना ही कहा था कि पापा शराब छोड़ दो ये बर्बाद करती है। मम्मी सही कह रही है। इसके बाद दीपिका सो गई थी। लेकिन आंख खुलने से पहले ही उसने दुनिया छोड़ दी।
डीघल चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि सुबह कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि डीघल गांव में आरोपी आनंद ने अपनी दस साल की बेटी की हत्या कर दी है। आरोपी ने अपने बेटे पर वार किया था जो घायल हो गया है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment