ब्रेकअप के बाद सनकी आशिक ने दी जान से मारने की धमकी और स्कूटी में लगा दी आग!
बेंगलुरू । प्यार में ब्रेकअप से नाराज एक सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका से बदला लेने के लिए उसकी स्कूटी को आग के हवाले कर दिया। जब इतने पर भी उसका मन नहीं भरा तो उसने प्रेमिका को जान से मारने की धमकी भी दे डाली।
यह मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू का है। यहां की एक छात्रा ने एक्स-बॉयफ्रेंड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तब जाकर मामला सामने आया। पीडि़ता ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी संजय ने ब्रेकअप के बाद उसे देख लेने की धमकी देते हुए उसकी मां को भी मारने की धमकी दी है। लड़की ने बताया कि करीब साल भर पहले मां को उसकी दोस्ती की खबर लगी तो उन्होंने इस रिलेशनशिप पर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद उसने बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ता तोड़ दिया था। ब्रेकअप के बाद आरोपी आशिक ने अजीबो-गरीब हरकतें शुरू कर दी थीं। पीडि़ता ने ये भी कहा, ' वो ब्रेकअप के बाद से ही उसे मेंटली टॉर्चर कर रहा था। पिछले महीने 12 जनवरी को वह उसके घर आया और जान से मारने की धमकी भी दी। '
लड़की ने अपनी शिकायत में बताया कि संजय ने बीती 2 फरवरी को उसकी स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। लड़की ने बताया कि उसकी स्कूटी घर के बाहर खड़ी थी। पुलिस ने अब एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
---


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment