खाने के बाद टहलने निकला था युवक, कार ने कुचला, मौके पर मौत
पानीपत। हरियाणा के पानीपत में सेक्टर-29 थाना क्षेत्र की बिहौली रोड पर एक कार चालक ने पीछे से दो चचेरे भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आरोपी चालक कार समेत मौके से भाग निकला। घायलों को ऑटो से सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां एक भाई को मृत घोषित कर दिया गया। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय प्रदीप सोमवार देर शाम को खाना खाने के बाद अपने चचेरे भाई के साथ बिहौली रोड पर टहल रहा था। जब वह दोनों गैस एजेंसी के पास पहुंचे तो पीछे से आए टाटा इंडिगो कार के चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आरोपी चालक कार समेत मौके से भाग निकला। राहगीरों ने उन्हें ऑटो से सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। मृतक के चचेरे भाई ने कार के नंबर के साथ अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। प्रदीप की चार साल पहले शादी हुई थी। परिवार को पत्नी और एक बेटा व एक बेटी है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment