घने कोहरे के चलते दो बसों की भिड़ंत, 16 घायल, एक की मौत
फिरोजाबाद (उप्र)। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के घने कोहरे के चलते दो बसें आपस में भिड़ गईं, जिससे 16 व्यक्ति घायल हो गए जबकि एक बस चालक की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस के अनुसार पांच घायलों को फिऱोज़ाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 11 घायलों को सैफई अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम से बिहार जा रही एक बस आगे जा रही एक अन्य बस से भिड़ गयी जिसमें 16 लोग घायल हो गए जबकि बस चालक की मौत हो गई। मृतक बस चालक की पहचान भरत (37) पुत्र चुन्नीलाल के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment