प्रेम में रोड़ा बना पति तो प्रेमी देवर के साथ मिलकर मार डाला!
बरेली। मीरगंज के बहादुरपुर गांव में पांच फरवरी को हुए ओमकार हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को राजफाश कर दिया। शादी के पंद्रह साल बाद आरोपी महिला का आरोपी ममेरे देवर से प्रेम प्रसंग हो गया था। पति के रोड़ा बनने पर आरोपी महिला ने प्रेमी आरोपी ममेरे देवर के साथ मिलकर उसकी गला घोटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार दोपहर जेल भेज दिया।
एसएसपी ने प्रेसवार्ता में शुक्रवार को बताया कि पांच जनवरी को मीरगंज के खुदागंज गांव निवासी ओमकार की हत्या कर हत्यारों ने लाश बहादुरपुर गांव में खेमकरन के सरसों के खेत में फेंक दिया था। दूसरे दिन शव मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी।
घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिवार से पूछताछ की तो किसी से कोई रंजिश सामने नहीं आई। गांव वालों ने भी बताया कि मृतक का आचरण ठीक था। इसके बाद पुलिस मृतक के घर पहुंची और उसकी पत्नी आरोपी भूरी से पूछताछ की और मृतक ओमकार का मोबाइल मांगा। जिस पर आरोपी पत्नी ने कहा कि वह मोबाइल नहीं चलाते थे। इस दौरान पता चला कि आरोपी पत्नी भूरी मोबाइल चलाती थी।
पुलिस ने पूछा तो आरोपी भूरी ने बताया कि पांच फरवरी को ही उसका मोबाइल गिर गया। जिसके बाद पुलिस का शक भूरी पर गहरा गया। पुलिस ने आरोपी भूरी के मोबाइल नंबर की डिटेल निकलवाई तो देखा कि आरोपी भूरी की बात आरोपी चरन सिंह निवासी बसवानपुर थाना शाही से लगातार होती रही है। घटना वाले दिन भी उसकी बात हुई थी। आरोपी चरन सिंह मृतक का ममेरा भाई था।
पुलिस ने आरोपी चरन सिंह की तलाश के लिए उसकी उसकी लोकेशन निकाली तो वह घटना वाले दिन घटनास्थल पर मिली। उसके बाद उसकी लोकेशन उत्तराखंड मिली। पुलिस ने उसे उत्तराखंड से दबोच लिया। पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली।
पुलिस आरोपी चरन को मीरगंज थाने लेकर आई। इसके बाद आरोपी भूरी को उठाया। दोनों का सामना कराया तो आरोपी भूरी ने भी हत्या कबूल कर ली। पड़ताल के दौरान पता चला कि आरोपी भूरी और आरोपी चरन सिंह के बीच कई साल से अवैध संबंध थे। पिछले कई दिनों से आरोपी भूरी आरोपी चरन से कह रही थी कि या तो पति को रास्ते से हटाओ या मुझे छोड़ दो। जिसके बाद दोनों ने मिलकर ओमकार की हत्या की साजिश रची।
पुलिस ने आरोपी भूरी से पूछताछ की तो उसने बताया कि पति की हत्या की प्लानिग उसने प्रेमी के साथ पहले ही तैयार कर रखी थी। घटना वाली रात वह पति को शौच के बहाने खेल पर ले गई। जहां उसका प्रेमी आरोपी चरन सिंह पहले से ही मौजूद था। ओमकार जब खेत में पहुंचा तो अंधेरे में छिपे आरोपी प्रेमी ने ओमकार को पीछे से धक्का देकर गिरा दिया। ओमकार के जमीन पर गिरने के बाद ही ममेरा भाई आरोपी चरन ओमकार के सीने पर बैठ गया। ओमकार ने हाथ चलाना शुरू किया तो आरोपी भूरी ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए। जिसके बाद आरोपी चरन ने अंतिम सांस निकलने तक ओमकार का गला दबाए रहा।
पड़ताल के दौरान पता चला कि ओमकार पंजाब में नौकरी करता था। इसी दौरान आरोपी भूरी के ममेरे देवर आरोपी चरन से संबंध हो गए। लॉकडाउन के बाद चरन वापस लौटा तो आरोपी भूरी प्रेमी से मिल नहीं पा रही थी।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहे ओमकार का आरोपी पत्नी व उसके आरोपी प्रेमी ममेरे देवर ने मिलकर हत्या की थी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, वहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment