शाबास पुलिस .. शराब पीकर पिता चला रहा था कार... पुलिस ने उसके 3 बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाया
केंद्रपाड़ा, (ओडिशा) । ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक पुलिस कर्मी अपने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रशंसा का पात्र बना जब उसने शराब के नशे में कार चला रहे एक व्यक्ति को रोक कर वाहन में बैठे उसके तीन नन्हें बच्चों को खुद घर तक छोड़ा। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर उसके ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक मधुकर संदीप संपद ने बताया कि केंद्रपाड़ा शहर में पुराने बस स्टैंड चौक के भीड़भाड़ वाले इलाके के पास गलत तरीके से कार चलाने पर हवलदार सोरेन ने वाहन को रोका और पाया कि कार चलाने वाला व्यक्ति शराब के नशे में धुत है। इसके अलावा हवलदार ने देखा कि कार की पिछली सीट पर तीन से सात वर्ष की आयु के तीन बच्चे बैठे थे, जिनमें से दो लड़के और एक लड़की थी। अधिकारी ने कहा कि बच्चे घबराए हुए थे।
उन्होंने कहा कि वाहन चला रहा व्यक्ति बच्चों का पिता था। संपद ने ट्वीट किया, "मानवता के नाते हवलदार ने खुद गाड़ी चलाकर बच्चों को घर तक छोड़ा।" सोरेन ने कहा कि इसके लिए बच्चों की मां ने उसे धन्यवाद दिया। संपद ने कहा कि उन्होंने सोरेन को पुरस्कृत करने के लिए उसके नाम का सुझाव दिया है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment