मिट्टी की खदान धंसने से तीन लोगों की मौत
निवाड़ी (मध्य प्रदेश)। निवाड़ी जिला मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर दूर घटवाहा में मंगलवार को मिट्टी की खदान धंसने से तीन लोगों की मौत हो गयी।
निवाड़ी जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि हीरालाल कुशवाहा (25) अपने दो अन्य साथी पंकज और संजय रैकवार के साथ खदान से मिट्टी खोद रहे थे। उसी दौरान वह धंस गयी, जिसमें तीनों दब गए। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने उन्हें मिट्टी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। सिंह ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में ओरछा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment