कार में मिले जिम ट्रेनर और युवती, दोनों के सिर पर गोली लगने से मौत
फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार को देर रात एक कार में भी एक जोड़ा बेहोशी की हालत में मिला। दोनों के सिर पर गोली लगी थी और जब इन्हें अस्पताल पहुंचाया तो वहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस घटना को हत्या मानकर चल रही है। डीएसपी एनआईटी अर्पित जैन के मुताबिक दोनों की हत्या गोली मारकर की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस के अनुसार घटना एनआईटी-1 की मार्केट की है। यहां मिलाप दवाखाना से थोड़ा सा आगे पीर जी के मंदिर के बाहर देर रात एक कार में एक युवक और युवती मिले थे। बाद में इनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान सेक्टर-22 के रहने वाले गोल्डी के रूप में हुई है, जो जिम ट्रेनर बताया जा रहा है। वहीं मायका अरोड़ा नाम की युवती एनआईटी-2 इलाके की रहने वाली थी। कार के अंदर दोनों को लहूलुहान हालत में देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गाड़ी से बाहर निकलवाकर बादशाह खान सिविल अस्पताल में भिजवाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बहरहाल मामले की जांच जारी है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment